Trade Nivesh | शेयर बाजार: कमजोर शुरुआत, यस बैंक 25% टूटा

Trade Nivesh : मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों ने कमजोरी के साथ शुरुआत की. इसमें सबसे बड़ा हाथ यस बैंक का रहा. इसकी एक चौथाई वैल्यू शुरुआती सत्र में ही साफ हो गई. खराब नतीजों और मैक्वेरी द्वारा टार्गेट प्राइस में भारी गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ धकेला.




सोमवार को मुंबई में लोकसभा चुनावों के मतदान के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे. अन्य एशियाई बाजार नरम ही नजर आए. बाजारों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों के प्रति रुख में स्पष्टीकरण का इंतजार है. बुधवार को भी शेयर बाजार महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में नहीं खुलेंगे.

मार्च तिमाही के नतीजों में यस बैंक ने 1,507 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है. इसकी वजह से वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने इसके टार्गेट प्राइस को 40 फीसदी तक घटा दिया है. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी और भारतीय स्टेट बैंक की कमजोरी ने बाजार पर दबाव बनाया.

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी देखने को मिली. रुपया 17 पैसे की तेजी के साथ 69.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को यह 70.01 के स्तर पर बंद हुआ था. 

सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 119 अंक या 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,947 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 29 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 11,725 पर कारोबार करते हुए नजर आया.

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में मामूली खरीदारी देखने को मिली. डाउ जोन्स 0.04 फीसदी तक चढ़ा, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.11 फीसदी की मामूली तेजी दिखाई. हालांकि. नैस्डेक कंपोजिट ने 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ सत्र का कारोबार खत्म किया. 

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट का भारी दबाव देखने को मिला. दोनों इंडेक्स ने 1 फीसदी तक का गोता लगाया. बीएसई के अधिकांश सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली. रियल्टी इंडेक्स दो फीसदी से अधिक फिसला. बैंकेक्स और आईटी इंडेक्स ने एक-एक फीसदी की नरमी दर्ज की.

बीएसई सेंसेक्स पर Yes Bank के शेयर 24.09 फीसदी का गोता लगाकर 180.20 रुपये के हो गए. IndusInd Bank के शेयर 4.09 फीसदी की गिरावट के साथ 1,624.65 रुपये तक फिसले. Hero Motocorp, Sun Pharma और Vedanta के शेयर क्रमश: 2.38 फीसदी, 2.26 फीसदी और 1.95 फीसदी टूटे.

दूसरी तरफ, HDFC Bank के शेयर 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 2,300 रुपये के हो गए. Asian Paints के शेयर 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 1,464.95 रुपये तक पहुंचे. Hindustan Unilever, Infosys और Axis Bank के शेयर क्रमश: 0.86 फीसदी, 0.78 फीसदी और 0.76 फीसदी तक चढ़े.

आज टीवीएस मोटर्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, कैन फिन होम्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अंबुजा सीमेंट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गृह फाइनेंस, इंडियन होटल्स, मॉनसेन्टो इंडिया, रेमंड, जेनसार टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी.

बीते शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अपने रुख के विपरीत कारोबार किया. इन श्रेणी के निवेशकों ने शुक्रवार को 70.72 करोड़ रुपये की बिकवाली की. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने पिछले सप्ताह अंतिम सत्र में 920.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. 

शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए visi  now :- Trade Nivesh

Comments