निफ्टी 74 प्वाइंट ऊपर 11222 पर बंद, इंट्रा-डे में 11295 तक पहुंचा
पिछले 9 सत्रों में बाजार लगातार गिरावट में रहा, इस दौरान सेंसेक्स ने 1941 अंक गंवाए
मुंबई. 9 सत्रों की गिरावट के बाद शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स ने 227.71 अंक चढ़कर 37,318.53 पर कारोबार खत्म किया। इंट्रा-डे में इसने 37,572.70 का उच्च और 36,956.10 का निचला स्तर छुआ था। निफ्टी की क्लोजिंग 73.85 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,222.05 पर हुई। कारोबार के दौरान यह 11,294.75 के ऊपरी और 11,108.30 के निचले स्तर तक पहुंचा।
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3% बढ़त
सेंसेक्स के 30 में 16 और निफ्टी के 50 में से 34 शेयर फायदे में रहे। एनएसई के 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स बढ़त में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.85% ऊपर बंद हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3% तेजी
सन फार्मा का शेयर 6% बढ़त के साथ बंद हुआ। भारती एयरटेल का शेयर बीएसई पर 5% और एनएसई पर 6% फायदे में रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज बीएसई पर 2% और एनएसई पर 3% बढ़त में रहा।
जेट एयरवेज इंट्रा-डे में 13% लुढ़का
जेट एयरवेज का शेयर 7% नुकसान के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान 13% गिरावट आ गई थी। एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि डिप्टी सीईओ और सीएफओ अमित अग्रवाल ने निजी कारणों से सोमवार को इस्तीफा दे दिया।
निफ्टी के टॉप-5 गेनर
शेयर बढ़त
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 6.49%
भारती एयरटेल 6.07%
सन फार्मा 5.63%
वेदांता 4.64%
गेल 3.82%
निफ्टी के टॉप-5 लूजर
शेयर गिरावट
टेक महिंद्रा 3.08%
बजाज फाइनेंस 1.57%
टीसीएस 1.55%
एचसीएल टेक 1.52%
विप्रो 1.42%
पिछले 9 सत्रों में निवेशकों को 8.53 लाख करोड़ रु. का नुकसान हुआ
पिछले 9 सेशन (26 अप्रैल-13 मई) की लगातार गिरावट में सेंसेक्स ने 1,941 अंक गंवाए थे। इससे निवेशकों को 8.53 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर और देश में आम चुनाव को लेकर अनिश्चितता के माहौल की वजह से बाजार में बिकवाली हावी हो गई थी।
पिछले 9 सत्रों में बाजार लगातार गिरावट में रहा, इस दौरान सेंसेक्स ने 1941 अंक गंवाए
मुंबई. 9 सत्रों की गिरावट के बाद शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स ने 227.71 अंक चढ़कर 37,318.53 पर कारोबार खत्म किया। इंट्रा-डे में इसने 37,572.70 का उच्च और 36,956.10 का निचला स्तर छुआ था। निफ्टी की क्लोजिंग 73.85 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,222.05 पर हुई। कारोबार के दौरान यह 11,294.75 के ऊपरी और 11,108.30 के निचले स्तर तक पहुंचा।
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3% बढ़त
सेंसेक्स के 30 में 16 और निफ्टी के 50 में से 34 शेयर फायदे में रहे। एनएसई के 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स बढ़त में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.85% ऊपर बंद हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3% तेजी
सन फार्मा का शेयर 6% बढ़त के साथ बंद हुआ। भारती एयरटेल का शेयर बीएसई पर 5% और एनएसई पर 6% फायदे में रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज बीएसई पर 2% और एनएसई पर 3% बढ़त में रहा।
जेट एयरवेज इंट्रा-डे में 13% लुढ़का
जेट एयरवेज का शेयर 7% नुकसान के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान 13% गिरावट आ गई थी। एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि डिप्टी सीईओ और सीएफओ अमित अग्रवाल ने निजी कारणों से सोमवार को इस्तीफा दे दिया।
निफ्टी के टॉप-5 गेनर
शेयर बढ़त
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 6.49%
भारती एयरटेल 6.07%
सन फार्मा 5.63%
वेदांता 4.64%
गेल 3.82%
निफ्टी के टॉप-5 लूजर
शेयर गिरावट
टेक महिंद्रा 3.08%
बजाज फाइनेंस 1.57%
टीसीएस 1.55%
एचसीएल टेक 1.52%
विप्रो 1.42%
पिछले 9 सत्रों में निवेशकों को 8.53 लाख करोड़ रु. का नुकसान हुआ
पिछले 9 सेशन (26 अप्रैल-13 मई) की लगातार गिरावट में सेंसेक्स ने 1,941 अंक गंवाए थे। इससे निवेशकों को 8.53 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर और देश में आम चुनाव को लेकर अनिश्चितता के माहौल की वजह से बाजार में बिकवाली हावी हो गई थी।

Comments
Post a Comment