तीन हफ्ते के लिए इन 8 शेयरों में लगाएं पैसा, मिल सकता है बंपर रिटर्न

शेयर बाजार में इधर उतार-चढ़ाव बढ़ा है। मार्केट ऐनालिस्ट अभी चुनिंदा शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं। कई ब्रोकरेज हाउसों की सलाह पर हम यहां 8 स्टॉक्स की लिस्ट दे रहे हैं, जिनसे आने वाले 2-3 हफ्तों में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। 




1. HCL टेक्नोलॉजीज 
रेटिंग: बाय 
टारगेट प्राइस: ₹1,270 
स्टॉप लॉस: ₹1,090 

लॉन्ग टर्म चार्ट पर शेयर अच्छा दिख रहा है। इसमें इस महीने ब्रेकआउट हुआ है और एक साल तक 1,100-900 की रेंज के बीच रहने के बाद यह नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंचा है। अब यह 1,300 रुपये तक जा सकता है। अगर आगे चलकर यह 1,100 रुपये से ऊपर बना रहता है तो इसमें पॉजिटिव मोमेंटम बरकरार रहेगा। मोहम्मद ने बताया, 'पोजिशनल ट्रेडर्स अभी और 1,100 के करीब पहुंचने पर इसमें निवेश कर सकते हैं।' 

2. जिंदल स्टील एंड पावर 
रेटिंग: बाय 
टारगेट प्राइस: ₹190 
स्टॉप लॉस: ₹167 

165 रुपये के लेवल पर इसका शॉर्ट टर्म बॉटम बन चुका है। अगर स्टॉक 168 रुपये से ऊपर बना रहता है तो यह हालिया स्विंग 191 रुपये तक पहुंच सकता है। मोहम्मद ने कहा, 'पोजिशनल ट्रेडर्स अभी और गिरकर 170 रुपये के करीब पहुंचने पर इसके शेयर खरीद सकते हैं।' 

3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 
रेटिंग: बाय 
टारगेट प्राइस: ₹340-360 
स्टॉप लॉस: ₹297 

वीकली चार्ट पर एसबीआई में तेजी दिख रही है। थ्रोबैक में वॉल्यूम कम होने का मतलब यह है कि अगली तेजी से पहले इसमें कुछ समय तक सुस्ती रहेगी। डेली चार्ट पर एसबीआई में बुलिश फ्लैग पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है। इससे आने वाले सेशंस में यह ऊपर जा सकता है। इसका आरएसआई ऊपर की तरफ शिफ्ट हुआ है और इससे पहले 50 के लेवल पर इसे सपॉर्ट मिला ता। डेली चार्ट पर स्टॉक में पॉजिटिव रिवर्सल भी हुआ है, जो इसमें तेजी आने का संकेत है। 


4. शंकरा बिल्डिंग प्रॉडक्ट्स 
रेटिंग: बाय 
टारगेट प्राइस: ₹595-620 
स्टॉप लॉस: ₹485 

डेली चार्ट पर शंकरा बिल्डिंग प्रॉडक्ट्स ब्रेकआउट के करीब है। अगर इसमें 540 रुपये के बुलिश फ्लैग पैटर्न से ब्रेकआउट होता है तो वह शेयर में मंदी का दौर खत्म होने की निशानी होगी। इसमें कई हायर लो और हायर हाई बने हैं। इनसे भी स्टॉक में गिरावट रुकने के संकेत मिले हैं। 

5. अंबुजा सीमेंट 
रेटिंग: बाय 
टारगेट प्राइस: ₹240 
स्टॉप लॉस: ₹219 

इस शेयर को 200 डीएमए के करीब अच्छा सपॉर्ट मिला है, जो 216 रुपये के करीब है। अंबुजा सीमेंट में आई रिकवरी से इसमें तेजी बने रहने का संकेत मिला है। यह 240 रुपये की तरफ बढ़ सकता है। आरएसआई से भी ट्रेंड रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं। 

6. हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज 
रेटिंग: बाय 
टारगेट प्राइस: ₹390 
स्टॉप लॉस: ₹332 

इसमें 25 अप्रैल को डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल पैटर्न बना था। इससे स्टॉक में बुलिश रिवर्सल का संकेत मिला है। की शॉर्ट टर्म ट्रेंडलाइन से भी हेक्सावेयर में ब्रेकआउट हुआ है। इंट्राडे चार्ट पर इसमें हायर टॉप और हायर बॉटम बन रहा है, जो बुलिश डिवेलपमेंट है। टेक्निकल इंडिकेटर्स भी बुल्स के फेवर में दिख रहे हैं। 

7. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज 
रेटिंग: बाय 
टारगेट प्राइस: ₹925 
स्टॉप लॉस: ₹790 

डेली चार्ट पर स्टॉक ने सारी बाधाएं पार कर ली हैं। एमसीएक्स का मार्च तिमाही का रिजल्ट अच्छा रहा, जिससे इसमें उसे मदद मिली है। रेजिस्टेंस से जिस तरह से ब्रेकआउट हुआ है, उससे बुलिश रिवर्सल पैटर्न बनने का संकेत मिलता है। आरएसआई से भी स्टॉक में बुलिश क्रॉसओवर की पुष्टि हुई है। इसलिए इसमें शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की जा सकती है। 

8. डॉ. रेड्डीज लैबरेटरीज 
रेटिंग: बाय 
टारगेट प्राइस: ₹3,100 
स्टॉप लॉस: ₹2,775 

पिछले हफ्ते में फार्मा स्टॉक्स ने आउटपरफॉर्म किया। इससे लगता है कि आखिर इस सेक्टर में भी तेजी का दौर शुरू हो रहा है। डॉ. रेड्डीज ने भी हालिया कंसॉलिडेशन जोन पार किया है और अब इसमें 52 हफ्ते के पीक पर ट्रेडिंग हो रही है। डॉ रेड्डीज का स्टॉक बोलिंगर बैंड से ऊपर बंद हुआ है। इससे शॉर्ट टर्म में शेयर में तेजी आने का संकेत मिल रहा है।

Comments